Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsThe baraati did not go only the family will get married

नहीं गए बाराती, सिर्फ परिजन कराएंगे निकाह

Chitrakoot News - मऊ में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शादी-समारोह में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए भी प्रशासन काफी सक्रिय है। शनिवार को बरगढ से प्रयागराज के लिए मुमताज खान की बारात प्रयागराज जिले के खीरी लोडियारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 21 March 2020 11:12 PM
share Share
Follow Us on

मऊ में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शादी-समारोह में होने वाली भीड़ को रोकने के लिए भी प्रशासन काफी सक्रिय है। शनिवार को बरगढ से प्रयागराज के लिए मुमताज खान की बारात प्रयागराज जिले के खीरी लोडियारी गांव जा रहा है। जिसमें सैकड़ों लोग बाराती बनकर गाडियों के काफिलों में जाने वाले है। एसडीएम राजबहादुर को जानकारी हुई तो वह बरगढ़ पहुंचे और दूल्हा पक्ष को समझाया। भीड़ के दौरान कोरोना वायरस से खतरा होने की जानकारी दी। काफी समझाने के बाद लोग मान गए। एसडीएम ने कहा कि बारात में सिर्फ परिजन जाएं। ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखें। फलस्वरूप केवल परिजन ही रवाना हुए। एसडीएम ने कहा कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों में रहें। बाहर न निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें