Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsTeacher Accuses Former Police Chief of Assault and Unlawful Detention in Hardoi

पाली में थानाध्यक्ष पर शिक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप

Chitrakoot News - हरदोई के कस्बा पाली में एक शिक्षक ने पूर्व थानाध्यक्ष पर हिरासत में लेकर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने तहरीर देकर केस दर्ज कराने की मांग की है। आरोप है कि पुलिस ने शिक्षक को चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 13 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
पाली में थानाध्यक्ष पर शिक्षक ने लगाया मारपीट का आरोप

हरदोई। कस्बा पाली निवासी एक शिक्षक ने थाने के एक पूर्व थानाध्यक्ष पर हिरासत में लेकर मारपीट, गाली गलौज करने, शांति भंग में एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पाली थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कन्या प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक करुणाकांत मिश्रा ने दी तहरीर में लिखा कि 28 जनवरी 2025 को लगभग एक बजे तत्कालीन थाना इंचार्ज कन्या प्राथमिक स्कूल में आए। सहायक अध्यापक को पकड़कर बाहर ले गए। स्कूल में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं व शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी को दी। बीईओ के आदेश पर थाना पहुँचने पर देखा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष व कांस्टेबल शिक्षक को डंडे व पट्टे से पीट रहे थे। टोकते हुए गिरफ्तारी व पीटने का कारण पूछा तो थानाध्यक्ष गालियां देते हुए चिल्लाए कि और पहरा से कहा कि इन्हें बाहर निकालो। आरोप लगाया कि पुलिस ने जनार्दन को चार घण्टे तक कस्टडी में रख प्रताड़ित कर शांति भंग की मिथ्या व मनगढ़ंत घटना बनाकर एक पक्षीय चालान कर दिया। पुलिस अभिरक्षा में उक्त शिक्षक का चिकित्सीय परीक्षण सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। इसमें मारने पीटने से आई गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है।शिक्षक ने तहरीर में लिखा कि मामले की जांच बीईओ भरखनी द्वारा की गई थी। इसमें उक्त शिक्षक पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। शिक्षण अवधि में स्कूल के अंदर अधीनस्थ शिक्षक के विरुद्ध थानाध्यक्ष, उनके हमराह व अन्य सम्बन्धित द्वारा की गई गैर कानूनी कार्रवाई की प्राथमिकी दर्ज कराने की खण्ड शिक्षा अधिकारी की अनुमति के उपरांत बुधवार को तहरीर दी है। उधर पाली थानाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोप गलत पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें