चित्रकूट में पालीटेक्निक में प्रवेश को कराएं रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय अनुदानित और प्राइवेट पालिटेक्निको में 22 अक्टूबर को स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। यह काउंसलिंग उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अभी तक किसी भी पालिटेक्निक में प्रवेश नहीं...
उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय अनुदानित व प्राइवेट पालिटेक्निको में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग व अन्य पाठ्यक्रमों में सातवें चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिए 22 अक्तूबर को स्पाट काउंसलिंग की जा रही है। इस स्पाट काउंसलिंग में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ के आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल ऐसे छात्र जिन्होंने अब तक किसी भी पालिटेक्निक में प्रवेश नहीं लिया है वह प्रवेश के लिए पात्र होंगे। अपनी इच्छित पालिटेक्निक संस्था में अपने सभी मूल शैक्षिक अभिलेख, दो-दो छाया प्रति, संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र, प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।