हल्का इंचार्ज और बीट अधिकारी अपने क्षेत्रों की रखें पूरी जानकारी
Chitrakoot News - चित्रकूट में एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बीट बुक की जांच की। उन्होंने बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए नियमित भ्रमण और समय पर प्रार्थना पत्रों एवं चरित्र सत्यापन के कार्य को प्राथमिकता...
चित्रकूट, संवाददाता। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित अपने चेंबर में थाना व चौकियों में तैनात बीट पुलिस अधिकारियों की बीट बुक चेक की। उन्होंने बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देशित किया कि वह लोग अपनी-अपनी बीट में नियमित भ्रमण कर हर तरह की जानकारी रखें। प्रार्थना पत्रों व चरित्र सत्यापन का कार्य समय से किया जाए।
पुलिस रेगुलेशन के तहत कानून व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए बीट व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने पर खास जोर दिया जा रहा है। जिसमें पुलिस हल्कों की जिम्मेदारी संभाल रहे जिम्मेदारों को नियमित भ्रमण करने के निर्देश है। एसपी ने थाना व चौकियों में तैनात बीट अधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों से अवगत कराया। कहा कि ग्राम प्रहरियों का दायित्व, सी-प्लान एप का उपयोग, बीट क्षेत्र में लाइसेंसधारकों, पासपोर्ट धारकों, संभ्रांत व्यक्तियों के नाम बीट बुक में दर्ज रहने चाहिए। थाने में प्राप्त सभी प्रकार के बीट सम्मन समय से पहुंचाना बीट पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है। इसके अलावा नोटिस, वारंट को भी समय से पहुंचाएं। प्रार्थना पत्र जांच, चरित्र सत्यापन, विवेचना संबंधित पासपोर्ट, तामिला, क्षेत्रीय त्योहारों एवं अन्य बीट कार्य के संबंध में सभी लोग सजगता से पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। उन्होंने बीट पुलिस अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी भी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।