कौशल दक्षता व्यक्ति की क्षमता को विकसित कर मानव पूंजी का करती निर्माण करती
Chitrakoot News - चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आत्मनिर्भरता के लिए कौशल विकास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपर सचिव संस्कृति मंत्रालय अंजना ने कहा कि यह कार्य स्थानीय आबादी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षु...

चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित जन शिक्षण संस्थान में आत्मनिर्भरता के लिए कौशल विकास की आवश्यकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन नाना जी श्रद्धा केंद्र गढ़ीवा में हुआ। जिसमें पहुंचे केन्द्रीय अपर सचिव संस्कृति मंत्रालय अंजना ने कहा कि संस्थान स्थानीय आबादी के लिए जाति, पंथ और धर्म से परे जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत भी की।
अपर सचिव ने कहा कि प्रशिक्षु और खास तौर पर महिलाएं इसके जरिए आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। यह युवाशक्ति ही देश का भविष्य है, इसे सकारात्मक दिशा में लगाकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना होगा। इन्हें आदर्श रूप में तैयार करने से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। कहा कि कौशल दक्षता व्यक्ति की क्षमता को विकसित करती हैं, मानव पूंजी का निर्माण करती हैं और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती हैं। सपनों और आकांक्षाओं को साकार रूप प्रदान करने की सुविधा देती हैं। रोजगार में वृद्धि कर आर्थिक विकास को बढ़ाती है। उद्यमिता को बढ़ाने के साथ सामाजिक विकास को बढ़ाते हुए कौशल अंतर को भी कम करती है। मंत्रालय के सेक्शन ऑफीसर अंकुश रस्तोगी ने कहा कि आत्मनिर्भरता से आत्मविश्वास, आत्म सम्मान प्राप्त होता है। यह कठिन परिस्थितियों का सामना करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। अपने आसपास के लोगों का भी एक बेहतर जीवन बने, इसके लिए एक दिशा प्रदान करती है। कहा कि संस्थान से कुछ प्रदर्शनी आयोजित की जाएं, जिससे उत्पाद बेचे जा सकें। निदेशक जनशिक्षण संस्थान अनिल सिंह ने संस्थान से संचालित कौशल दक्षता के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों के सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक परिर्वतनों से अवगत कराया है। कहा कि इससे मातृशक्ति स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपने को स्थापित कर रही है। इस दौरान राजेश त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्र, बनारसीलाल पांडेय, अजय पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।