गर्म हवाओं के साथ बढ़ा तापमान, बाहर निकलना हुआ मुश्किल
Chitrakoot News - 40 डिग्री पार गया तापमान, दोपहर में सड़कों पर रहा सन्नाटा वजह से धनुष चौराहे में नहीं रही भीड़। चित्रकूट, संवादाता। जिले में दो दिन बाद फिर तापमान बढ़न

चित्रकूट, संवादाता। जिले में दो दिन बाद फिर तापमान बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी में लोगों की हालत खराब होने लगी है। दो दिन पहले हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। अब हालत यह रही कि दोपहर में गर्मी की वजह से सड़कों पर सन्नाटा जैसा नजारा छाया रहा। हल्की बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच गया था। इधर दो दिन से फिर गर्म हवाओं के चलने से सोमवार को तापमान 40 डिग्री पार कर गया। फलस्वरुप बढ़ते तापमान से लोगों का दोपहर में घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा।
गर्मी के चलते ज्यादातर लोग सुबह-शाम ही निकल रहे है। सहालग का दौर होने की वजह से लोगों का आवागमन करना मजबूरी है। दोपहर में तपिश के चलते ज्यादातर लोग गमछा बांधकर बाहर निकले। सड़कों में बहुत ही कम लोग दोपहर में नजर आए। प्रमुख चौराहों और बाजारों में भी सूनापन देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर गर्मी की वजह से खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त के मरीज अस्पतालों में बढ़े है। डाक्टरों ने गर्मी से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है। कहा कि शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए लगातार पानी का सेवन करते रहे। नीबू, पानी, शरीर को शीतल करने वाले पेय प्रदाथोंर् का सेवन करने से राहत मिलेगी। रसीले फलों और जूस भी लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।