खुद की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षित हो रहीं बालिकाएं
Chitrakoot News - चित्रकूट जिले में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत परिषदीय स्कूलों की बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पिछले दो वर्षों से चल रहा है, जिसमें लगभग 85% बालिकाएं...
चित्रकूट, संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद जरुरत के समय बालिकाएं खुद की सुरक्षा आसानी कर सकती है। एबीएसए नगर शशांक शेखर शुक्ला की निगरानी में कंपोजिट विद्यालय कछारपुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहुटियां व कोलगदहिया में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षक श्याम सुंदर यादव बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें जरुरत के समय बालिकाओं को खुद की सुरक्षा करने के टिप्स बताए जा रहे है। प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण से बालिकाओं में आत्म रक्षा की भावना जागृत होती है और उनका मनोबल बढता है। अगर बालिकाएं कहीं टे्रन या बस में सफर कर रही है अथवा कहीं अकेले जरुरी काम से जाना पड़ रहा है। उस दौरान किसी से विवाद होने पर प्रशिक्षण प्राप्त बालिका खुद की सुरक्षा करने में सक्षम होगी। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संतोष साहू ने बताया कि यह प्रशिक्षण पिछले दो साल से संचालित हो रहा है। अब तक परिषदीय स्कूलों में पढ़ रही करीब 85 फीसदी बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं। प्रशिक्षण के दौरान इंजार्च प्रधानाध्यापिका रचना यादव, सहायक अध्यापक विद्यासागर पटेल, प्रधानाध्यापक विनोद सिंह हाडा रेहुटिया, प्रधानाध्यापक अशर्फीलाल सिंह कोलगदहिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।