Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsSee symptoms of corona in someone give immediate information

किसी में कोरोना के लक्षण दिखें, तत्काल दें सूचना

Chitrakoot News - कोरोना वायरस से निपटने को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए शनिवार को बरगढ़ व मऊ थाने में हुई धर्म गुरुओं की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान अफसरों ने हिदायद दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 4 April 2020 10:55 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस से निपटने को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए शनिवार को बरगढ़ व मऊ थाने में हुई धर्म गुरुओं की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान अफसरों ने हिदायद दी कि किसी प्रकार अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एसडीएम राजबहादुर व सीओ विजेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना न देने पर कार्रवाई होगी। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अपने घरों में रहे। आवश्यक सामग्री की जरूरत पर हेल्प लाइन नंबरों पर कॉल करें, घर बैठे सामग्री उपलब्ध होगी। गांव मुहल्ले में किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल सूचना दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें