Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsSecurity Measures in Chitrakoot for Prayagraj Kumbh Mela Authorities on High Alert

चित्रकूट में आधी रात को सुरक्षा का जायजा लेने निकले डीएम-एसपी

Chitrakoot News - प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए चित्रकूट में जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरियरों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 15 Jan 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए धर्मनगरी चित्रकूट में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की लगातार सतर्क बनी हुई है। अधिकारी रात-दिन भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। डीएम शिवशरणप्पा जीएन और एसपी अरुण कुमार सिंह मंगलवार देर रात भ्रमण पर निकले। प्रयागराज से स्नान के बाद धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बैरियरों में जायजा लिया। एक दिन पहले मकर संक्रांति पर प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। ज्यादातर श्रद्धालु संगम स्नान के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में भगवान कामदनाथ के दर्शन करने को रवाना हुए है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सतर्क रहा। देर रात डीएम और एसपी ने प्रयागराज से चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईवे स्थित रैपुरा थाना क्षेत्र के बोड़ीपोखरी चौराहा एवं लालता रोड पर बने बैरियर का भ्रमण कर इंतजामों का जायजा लि या। डीएम ने कहा कि पुलिस टीमें लगातार बैरियर पर चेकिंग करती रहें। किसी भी प्रकार के संदिग्ध वाहन व व्यक्ति नजर आएं तो तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को अवगत कराएं। रात में श्रद्धालुओं कोई समस्या होती है तो उसके निराकरण के लिए संबंधित को अवगत कराते हुए उसकी मदद की जाए। श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता का व्यवहार रखते हुए ड्यूटी करें। रोड के किनारे खड़े वाहनों को संबंधित वाहन चालक से बातचीत कर हटवाएं, क्योंकि रात में कोहरा होने के कारण दुर्घटना अत्यधिक हो रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल, पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

ड्रोन के जरिए पुलिस कर रही निगरानी

महाकुंभ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ड्रोन के जरिए संदिग्धों निगरानी कर रही है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मुख्यालय कर्वी के अति व्यस्ततम धनुष चौराहे पर ड्रोन के जरिए निगरानी करते हुए मार्ग में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया। चौराहे पर लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों हिदायत दी कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अनावश्यक रूप से चौराहे पर जमावड़ा न लगने पाए। इसके साथ ही अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों का चालान किया गया। एलआई तिराहा रोड, बस स्टैंड, पहाड़ी रोड, पटेल तिराहा रोड पर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें