चित्रकूट में स्काउट-गाइड रैली में टीमों ने दिखाए अनोखे करतब
ज्ञान भारती इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय स्काउट-गाइड रैली के दूसरे दिन विभिन्न कालेजों से आई टीमों ने अपने अनोखे करतब दिखाए। रैली में प्राथमिक चिकित्सा, हस्तकला प्रदर्शनी, और संकेत वार्ता प्रतियोगिता...
मुख्यालय के ज्ञान भारती इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय स्काउट-गाइड रैली के दूसरे दिन विभिन्न कालेजों से आई टीमों ने अपने अनोखे करतब दिखाए। एक दिन पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री ने रैली का शुभारंभ किया था। दूसरे दिन रैली की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार के साथ की गई रैली के दूसरे दिन रविवार को सुबह नौ बजे से ध्वज शिष्टाचार के बाद प्राथमिक चिकित्सा, वर्दी, मीनार, हस्तकला प्रदर्शनी, संकेत वार्ता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं की टोलियां इसके साथ-साथ तंबू, गेट, टावर, पुल आदि का निर्माण भी करते रहे। शाम को कैंम्पफायर के माध्यम से मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। रैली स्थल पर ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिवलाल राजपूत, प्रधानाचार्य छोटेलाल सिंह और उनका स्टाफ सहयोग में लगा रहा। रैली में 22 माध्यमिक व 29 बेसिक विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें लगभग 450 स्काउट-गाइड शामिल है। इस दौरान प्रधाचार्य कमला साहू, पार्वती देवी, प्रबंधक जगमोहन सिंह, जागेश्वर राजपूत, प्रेमचंद, दयानंद सिंह, अनिल सिंह, छेदीलाल सोनकर, हरिहरनाथ सिंह, सीताराम सिंह, श्याम बिहारी सिंह, शहनाज बानो, चंद्रभागा सिंह, रामदयाल, ललित कुमार, जानकी शरण, आशीष कुमार, बिंतू देवी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन पूर्व जिला सचिव मइयादीन पटेल एवं जिला सचिव सुरेश प्रसाद ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।