Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटRural Sports Competition Highlights Youth Development and Health Benefits

चित्रकूट में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण, खेलने से बच्चों का बनता भविष्य

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता इटौरा में संपन्न हुई। शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 22 Nov 2024 10:19 PM
share Share

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग स्तर पर लाला भाई इंटर कालेज कपना इटौरा में संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य आनन्द कुमार ने 100 मीटर दौड को हरी झंडी दिखाकर किया। युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। खेलने से बच्चों का स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास होता है। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलने से बच्चों का भविष्य बनता है और नौकरियों में आरक्षण मिलता है। इसके पहले क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उदयभान एवं अखंड प्रताप यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया। खेल परिणाम जूनियर स्तर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड में अंश केशरवानी प्रथम, अंकित सिंह द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में अंकित सिंह प्रथम, जीवनलाल द्वितीय, बालीबाल में विजेता इटौरा व उप विजेता चकौंध रहा। सीनियर बालक वर्ग लंबी कूद में देवमूरत प्रथम, सोनिल द्वितीय, डिस्कस थ्रो जगत नारायण प्रथम, सब जूनियर स्तर पर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड में बुद्धविलाश प्रथम, मंगल सिंह द्वितीय, जूनियर स्तर बालिका वर्ग लंबी कूद में शिवानी प्रथम, अंशिका द्वितीय, जूनियर वर्ग लंबी कूद में मोनू प्रथम, मोहित द्वितीय रहे। संचालन व्यायाम शिक्षक श्रीकेशन ने किया। निणार्यक की भूमिका खेल अनुदेशक श्याम सुन्दर यादव, व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव, प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, राजकरन, रामभूषण पांडेय, कामता यादव, रामनारायण साहू, आनन्द सिंह, लक्ष्मी शंकर यादव, मुन्नीलाल आदि ने भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें