चित्रकूट में परीक्षा केन्द्रों को लेकर छह दिसंबर तक मांगी आपत्तियां
Chitrakoot News - डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित शासनादेश की जानकारी दी। परीक्षा केंद्रों और विद्यालय छात्र आवंटन की सूची डीएम की अध्यक्षता...
डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उकी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित शासनादेश निर्गत किया गया है। जिसमें ऑनलाइन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों व विद्यालय छात्र आवंटन सहित की सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अगर कोई आपत्ति है तो इस संबंध में प्रधानाचार्य व प्रबंधक स्पष्ट कारण व साक्ष्यों सहित संबंधित विद्यालय की आईडी से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद के पोर्टल पर छह दिसंबर को शाम छह बजे तक प्रेषित कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के संबंध में किसी विद्यार्थी व अभिभावक को आपत्ति या शिकायत है तो विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।