दुकानों के सामने सड़क किनारे खड़े सीज ट्रक-डंपरों से कारोबार प्रभावित
Chitrakoot News - राजापुर में चेकिंग के दौरान बिना रवन्ना और ओवरलोड ट्रकों को थाने के पास खड़ा करने से दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि ट्रकों के खड़े होने से उनकी दुकानें बंद हो गई...
राजापुर, संवाददाता। चेकिंग के दौरान बिना रवन्ना और ओवरलोड पकड़े जाने वाले ट्रकों और डंपरों को खड़ा कराने के लिए राजापुर थाना पुलिस के पास जगह नहीं है। जिससे थाने के पास ही दुकानों के सामने सड़क पर पुलिस ने ट्रक खड़े करवा दिए है। ट्रक-डंपरों के खड़े होने से दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
ओवरलोड व बिना रवन्ना के सीज किए गए वाहनो को थाने के आसपास खडा कराने से थाने से लेकर बाईपास तक जाम की स्थिति बन जाती है। दुकानदार हरिनारायण केसरवानी ने बताया कि दुकान के सामने आधा दर्जन से अधिक ट्रक-डंपर खड़े होने के कारण दुकान पूरी तरह से बंद हो गई है। जिससे रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। किसी तरह-चाय पान की दुकान रखकर अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं। थाने में शिकायत करने पर डांट फटकार कर भगा देते है।ं ट्रकों व डंपरो के खड़े होने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हैं। ऐसे में दुकानदारो को दुकानों का भारी भरकम किराया निकालना दूभर हो रहा है। दुकानदार कुलदीप पटेल, फूलचन्द्र रैकवार, सुरेश कुमार, तेजप्रकाश, मुन्ना यागिक, पप्पू निषाद आदि ने डीएम से मांग किया कि सीज ट्रक डंपरो को अन्य किसी स्थान पर खडा कराया जाए। जिससे उनकी रोजी रोटी बहाल हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।