गवाहों को समय से तलब कराकर आरोपितों को दिलाएं सजा
Chitrakoot News - एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार को थाना मऊ व बरगढ़ के विवेचकों का अर्दली रुम किया। जिसमें लंबित चल रही विवेचनाओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद कस्बा मऊ में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा...
एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार को थाना मऊ व बरगढ़ के विवेचकों का अर्दली रुम किया। जिसमें लंबित चल रही विवेचनाओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद कस्बा मऊ में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा के प्रति अहसास कराया। रास्ते में व्यापारियों से जानकारी भी ली गई।
एसपी ने विवेचकों से लंबित विवेचनाओं के संबंध में बात की। निस्तारण में आने वाली समस्याओं के संबंध में भी पूछा गया। कहा कि पुरानी लंबित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाए। आरोपित, मफरूर एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि न्यायालय मे चल रहे मुकदमों से संबंधित गवाहों को समय से तलब कराकर उनकी गवाही कराते हुए आरोपितों को सजा दिलाने का प्रयास करें। जनसुनवाई पोर्टल, आईजीआरएस एवं अन्य प्रार्थना-पत्रों की समय से जांचकर कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि रात्रि में प्रभावी गस्त करें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। थाना में सर्वोत्तम कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को कॉप ऑफ द मंथ चुनें। इसेक बाद एसपी ने मऊ कस्बे में पैदल गश्त किया। गस्त के दौरान व्यापारियों एवं जनता से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। सड़क किनारे ठेलिया खड़ी कर अतिक्रमण करने वालों को हटवाया गया। समझाया गया कि सड़क को बाधित न करें। बस स्टैंड के पास खड़े वाहनों को चेक किया गया। जिन वाहनों के कागज अपूर्ण मिले, उनको सीज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।