Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsPreparations Underway for International Yoga Day in Chitrakoot

योग दिवस की चल रही तैयारी, कई जगह प्रशिक्षण

Chitrakoot News - मुख्यालय कर्वी, रामघाट समेत चार जगह चल रहा अभ्यास विश्व योग दिवस का होगा आयोजन 12 सीएचआई-02: मुख्यालय कर्वी में चल रहे शिविर में योगाभ्यास करती महिल

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 13 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
योग दिवस की चल रही तैयारी, कई जगह प्रशिक्षण

चित्रकूट, संवाददाता। अगले महीने आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी गई है। मुख्यालय कर्वी समेत धर्मनगरी चित्रकूट में कई जगह रोजाना सुबह योग शिविर आयोजित हो रहे है। जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो रही है। पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक लोगों को योगाभ्यास करा रहे है। हर साल विश्व योग दिवस का आयोजन 21 जून को होता है। जिसमें धर्मनगरी चित्रकूट में कई जगह बड़े शिविर होते है। जिनमें हजारों की संख्या में लोग योगाभ्यास करते है। इस वर्ष योग दिवस को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है।

पतंजलि योग समिति की ओर से मुख्यालय कर्वी के धुस मैदान स्थित कोठी, सीआईसी, चित्रकूट स्थित रामघाट, प्रमोदवन आदि जगहों पर रोजाना योगाभ्यास कराया जा रहा है। प्रशिक्षक लोगों को अनुलोम, विलोम, कपालभाटी समेत अन्य कई योगासान सिखा रहे है। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया कि वैसे तो पूरे वर्ष रोजाना शिविर संचालित होते है। मौजूदा समय पर योगाभ्यास करने वालों की संख्या बढ़ी है। प्रत्येक शिविर में काफी संख्या में महिलाएं शिामल हो रही है। बताया कि योग की विभिन्न क्रियाओं के करने से लोगों को बीमारियों से निजात मिलती है। शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर योगाभ्यास करें, इसको देखते हुए कई जगह शिविर शुरु हो गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें