Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsPreparation Intensifies for National Lok Adalat on March 8 in Chitrakoot

चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां शुरू

Chitrakoot News - चित्रकूट में 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने नोडल एवं राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 14 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियां शुरू

चित्रकूट, संवाददाता। अगले माह आठ मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर अभी से ही तैयारियां तेज कर दी गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने सभी नोडल एवं राजस्व अधिकारियों के साथ ही पहली बैठक कर तैयारियों पर चर्चा किया।

जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण पर जोर दिया। इसमें शमनीय अपराधिक वाद, धारा-138, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, श्रम, बैंक वसूली, विद्युत अधिनियम और जल, सर्विस मैटर्स, परिवारिक व वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, राजस्व, चकबंदी, किराएदारी, सुखाधिकार, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल, मनी वसूली, विनिर्दिष्ट अनुतोष, मोटर वाहन ई-चालान, लघु अपराधिक वाद, प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समझ नही आए हैं, उपभोगता फोरम तथा आर्बिट्रेशन संबंधित वादों का निस्तारण किया जाना है। प्राधिकरण सचिव अपर जिला नीलू मैनवाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित ऐसे मामले, जिनको लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सके, उनको अधिक से अधिक चिन्हित कर पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुए लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। बैठक में राममणि पाठक अपर जिला जज नोडल अधिकारी लोक अदालत, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुराग शर्मा एलडीएम, राजेश प्रसाद नोडल अधिकारी प्रशासन प्रतिनिधि एडीएम न्यायिक, जयकरन सिंह सीओ राजापुर, सीओ सिटी राजकमल, वाचस्पति सिंह तहसीलदार मानिकपुर, डा एमके जतारया अपर सीएमओ, डा श्याम किशोर, दयाशंकर वर्मा नायब तहसीलदार, हिमांशू द्विवेदी नायब तहसीलदार मऊ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें