राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि में शामिल होंगे संत मोरारी बापू
Chitrakoot News - चित्रकूट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि 25 से 27 फरवरी तक मनाई जाएगी। कार्यक्रम में संत मोरारी बापू की उपस्थिति में रामदर्शन पुनरुद्धार और पंडित दीनदयाल उपाध्याय...
चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान की ओर से भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाए जाने की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। आगामी 25 से 27 फरवरी तक लगातार तीन दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया सभागार में धर्मनगरी के साधू-संतों, गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित हुई।
दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा किया। कहा कि कार्यक्रम में मानस मर्मज्ञ संत मोरारी बापू भी शामिल होंगे। उनके आतिथ्य में रामदर्शन पुनरुद्धार एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा का अनावरण होगा। संस्थान के प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली गांव-गांव एवं धर्मनगरी के प्रत्येक घर में आमंत्रण के साथ-साथ भंडारा प्रसाद के लिए एक मुट्ठी अनाज एवं एक रुपये का सहयोग संकलन में लगी है। संगठन सचिव ने कहा कि पुण्यतिथि पर 25, 26 व 27 फरवरी को लोहिया सभागार, विवेकानंद सभागार व बाल कला भवन में चार अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित होगी। इसके अलावा बिरसामुंडा सार्धशती जयंती, वीरांगना दुर्गावती पंचशती जयंती एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष पर अनुसूचित जनजाति वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन होगा। बैठक में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी पद्मश्री डा वी के जैन का अभिनंदन किया गया। इस दौरान महंत रामजी दास संतोषी अखाड़ा, सीताशरण दास जानकी महल, दिव्य जीवनदास दिगंबर अखाड़ा, रामहृदय दास रामायणी कुटी, श्यामसुंदर मिश्र विभाग संपर्क प्रमुख, अतुल प्रताप सिंह जिला कार्यवाह, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, डॉ भरत मिश्रा कुलगुरु ग्रामोदय विश्वविद्यालय, साधना पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट, विनीता शिवहरे, राजेश धुर्वे, लव सिंह, आशीष शर्मा, रोहित सिंह राठौर एसडीओपी, हिमांशु शुक्ला तहसीलदार, विशाल सिंह सीएमओ, दिव्या त्रिपाठी, करुणाशंकर द्विवेदी, केशव शिवहरे, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।