चित्रकूट में थानाक्षेत्र में आवासित डेरे वाले लोगों का कराएं सत्यापन
एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। उन्होंने हेड कास्टेबिल चन्द्रभान को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया और लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण के निर्देश...
एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी हुई। उन्होंने हेड कास्टेबिल चन्द्रभान को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। पुराने लंबित मुकदमों समेत वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्ता पूर्ण विवेचना के साथ जल्द निस्तारण संबंधी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि वांछित व वारंटियो की गिरफ्तारी कराएं। आईजीआरएस प्रार्थना पत्र व अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी प्रकार के प्रार्थना पत्रो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। आपरेशन कन्विक्शन व आपरेशन त्रिनेत्र में की जा रही कार्रवाई में प्रगति की जानकारी दें। थाना क्षेत्रो मे आवासित डेरे वाले लोगो के सत्यापन को निर्देशित किया। भारी संख्या मे लंबित आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजापुर सीओ जयकरन सिंह, सीओ सिटी राज कमल, सीओ प्रशिक्षु फहद अली, सीओ लाइन राजेश द्विवेदी, वाचक एसपी राजीव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।
टोलियों की ड्रिल देख सुधार के दिए निर्देश
एसपी ने पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड में सभी टोलियों की ड्रिल देखकर जरूरी सुधार के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया। परेड ग्राउंड में आर्मोरर के शस्त्रों का खोलने जोड़ने व हैन्डलिंग की जानकारी दी। परिवहन शाखा जाकर थानों से आए चार पहिया वाहन, 112 पीआरवी वाहन, परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को मरम्मत के निर्देश दिए। पुलिस लाइन्स परिसर का भ्रमण कर आरक्षी बैरक, सीपीसी कैंटीन, भोजनालय का निरीक्षण। क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली। आदेश-कक्ष में जाकर पुलिस कर्मियों का अर्दली रुम किया। इस मौके पर सीओ लाइन राजेश द्विवेदी, प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।