चित्रकूट में जुंए की फड़ में पुलिस का छापा, नौ धरे गए
Chitrakoot News - राजापुर में थाना पुलिस ने दो जुआंडखानों पर छापेमारी की, जिसमें नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जुआरियों को घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपितों के पास से नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए। सभी आरोपितों...
थाना पुलिस ने अलग-अलग संचालित दो जुआंडखानों में छापेमारी की। जिसमें नौ लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस टीम को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को दबोच लिया। इनके पास से नकदी बरामद की गई है। एसआई अनिल कुमार, इमरान खान, कृष्णदेव मिश्र ने टीम के साथ ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे गोलू सोनकर, धीरु सोनकर, विष्णु सोनकर निवासीगण काली माता मंदिर बाबा घाट कस्बा राजापुर, अजय सोनकर निवासी गैला रोड कस्बा राजापुर व अनिल कुमार निवासी कुसिया पुरवा थाना राजापुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मालफड 1680 रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी में 320 रुपया बरामद हुआ है। इसी तरह एसआई सुरेन्द्र कुमार ने जुआ खेल रहे प्रवेश कुमार निवासी बछरन थाना पहाड़ी, रामसुभग निवासी बछरन, विष्णुकान्त चतुर्वेदी निवासी मानस नगर कस्बा राजापुर व देवेन्द्र कुमार निवासी बिहरवां थाना सरधुवा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मालफड 9400 रूपये, 52 अदद ताश के पत्ते, जामा तलाशी में 190 रुपये बरामद किए गए है। सभी आरोपितों पर राजापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।