टर्न आउट चेक कर टोलियों की ड्रिल में सुधार के निर्देश
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी

चित्रकूट। संवाददाता एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का टर्न आउट चेक कर सभी टोलियों की ड्रिल देखी। प्रतिसार निरीक्षक को ड्रिल में सुधार के निर्देश दिए। थानों से आए चार पहिया व दो पहिया वाहनों, पीआरवी 112 के वाहन वाहनों तथा परिवहन शाखा में खड़े वाहनों का जायजा लेते हुए मरम्मत के लिए निर्देशित किया। वाहनों में लगे उपकरणों हूटर, सायरन चेक कराया। परिसर का भ्रमण कर नवनिर्मित भवन, डायल 112 कार्यालय, आवास परिसर, आरक्षी बैरक, आरटीसी बैरक, सीपीसी कैंटीन, मंदिर, भोजनालय, आर्मरी आदि का जायजा लिया। सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों के साथ अर्दली रुम कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान सीओ यातायात फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।