चित्रकूट में 15 हजार के इनामिया समेत दो आरोपित गिरफ्तार
Chitrakoot News - राजापुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने पुलिस टीम के साथ गैंगेस्टर राजेश वर्मा और दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया। राजेश वर्मा को 15 हजार रुपये के इनाम पर पकड़ा गया, जबकि दिलीप सिंह भी लंबे समय से फरार...
राजापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने पुलिस टीम के साथ 15 हजार रुपये के इनामी गैंगेस्टर वांछित आरोपित राजेश वर्मा निवासी चर थाना रैपुरा हाल मुकाम लूप लाइन चौराहा के पास कस्बा राजापुर को 12 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित राजेश काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा गैंगेस्टर एक्ट थाना सरधुवा के वांछित आरोपित दिलीप सिंह निवासी मऊ थाना मरका जनपद बांदा को 315 बोर तमंचा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित दिलीप सिंह उपरोक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। आरोपितों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस की बरामदगी की रिपोर्ट थाना राजापुर में दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।