Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsPolice Arrest 10 Gamblers in Rajapur Seize Cash During Raids
पुलिस ने छापेमारी कर 10 जुआरियों को दबोचा
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता राजापुर पुलिस ने छापेमारी कर दो जगह से 10 जुआरियों को गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 1 Jan 2025 11:49 PM
चित्रकूट। संवाददाता राजापुर पुलिस ने छापेमारी कर दो जगह से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसआई सुरेंद्र राय ने उमेश सिंह पटेल निवासी नादिन कुर्मियान, दिव्य विकास खरे निवासी रगौली, सोमदत्त यादव, बच्चू यादव, बबुली यादव निवासी अमवा, रवि यादव निवासी सोती पुरवा, मुन्ना यादव, राजू, सुमंत यादव निवासी अमवा, अखिलेश गर्ग निवासी रुपौलिहन टोला कस्बा राजापुर व सुमन्त निवासी अमवा को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 7500 रुपये, तथा जामा तलाशी में 2500 रुपये बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।