चित्रकूट में बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए चलाया गया बाल बचाओ पुनर्वास अभियान
Chitrakoot News - चित्रकूट में ऑपरेशन बचपन के तहत बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। एएचटीयू की टीम ने कर्वी क्षेत्र के होटलों में बाल श्रम की जांच की और लोगों को जागरूक किया। होटल...
चित्रकूट, संवाददाता। ऑपरेशन बचपन के तहत एएचटीयू थाना की टीम ने मुख्यालय कर्वी के विभिन्न क्षेत्रो में बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम को लेकर बाल बचाओ पुनर्वास अभियान चलाया। जिसमें विभिन्न होटलों में चेकिंग कर बाल श्रम करने वालों को चेक किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन बचपन के क्रम में बाल श्रम अधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला व आरक्षी त्रिभुवन सिंह ने मुख्यालय कर्वी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य विभिन्न स्थानों पर संचालित आसपास होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान होटलों में हो रहे बालश्रम की चेकिंग की गई। पंपलेट वितरित कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी गई। घुमंतू परिवार के लोगों को हिदायत दी कि बच्चों से बाल श्रम व भीख न मंगवाएं। बल्कि उनको स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। होटल संचालकों से कहा कि अगर उनके यहां किसी तरह का बाल श्रम पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि बाल श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।