Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटObjections Addressed for High School and Intermediate Exam Centers by Education Council

चित्रकूट में आपत्तियों का निस्तारण करने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए 38 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए हैं। 31 आपत्तियों का निस्तारण तहसीलवार एसडीएम की निगरानी में किया जा रहा है। 23 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 22 Nov 2024 10:25 PM
share Share

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रस्तावित केन्द्रों के संबंध में आई आपत्तियों के निस्तारण में अधिकारी जुटे है। परीक्षाओं को लेकर 38 केन्द्र परिषद ने प्रस्तावित किए है। जिनमें 31 आपत्तियां आई है। आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए तहसीलवार एसडीएम को स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन के लिए लगाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद डीएम की अगुवाई में गठित समिति निस्तारण करेगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए केन्द्रों के निर्धारण की कवायद तेजी के साथ चल रही है। परिषद ने जिले में 38 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित करने के बाद आपत्तियां मांगी थी। जिसमें कुल 31 आपत्तियां आई है। जिनमें 13 केन्द्र बनाने, चार निरस्त करने, सात केन्द्रों में अधिक छात्र संख्या आवंटन व सात आपत्तियां परीक्षा केन्द्र परिवर्तन संबंधी है। परिषद ने निस्तारण के लिए 23 नवंबर तक का समय निर्धारित किया है। आपत्तियां आने के बाद अब निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। अधिक संख्या में आपत्तियां आने की वजह से स्थलीय निरीक्षण के साथ ही भौतिक सत्यापन के लिए तहसीलवार एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि परिषद ने कुछ ऐसे कालेजों को परीक्षा केन्द्र बना दिया है, जिसमें बोर्ड से निर्धारित मानक के अनुरुप व्यवस्थाएं हीं नही है। इसी तरह पिछले वर्ष करीब आधा दर्जन केन्द्र बनाए गए व्यवस्थाओं से युक्त कालेजों को छोंड दिया गया है। जिससे काफी कालेजों को हटाकर उनकी जगह दूसरे केन्द्र बनाया जाना तय माना जा रहा है।

15 किमी से अधिक दूरी पर बना दिया गया सेंटर

इंटर कालेज चकमाली के छात्रों का परीक्षा केन्द्र सपहा बनाया गया है। जो कि 15 किमी से अधिक दूरी पर है। इस तरह कई कालेजों के छात्रों का सेंटर दूर कर दिया गया है। आगामी 23 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होना है। माना जा रहा है कि जिला स्तरीय कमेटी की बैठक दौरान प्रस्तावित केन्द्रों में काफी बदलाव की संभावना है। सुविधा विहीन कई प्रस्तावित केन्द्रों को हटाकर उनकी जगह पिछले वर्ष के परीक्षा केन्द्र रहे सुविधा युक्त कालेजों को शामिल किया जाएगा। वैसे ऐसा हर साल ही होता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें