चित्रकूट में खोह तिराहे पर खुली नई पुलिस चौकी
Chitrakoot News - चित्रकूट के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर नई पुलिस चौकी खोली गई है। यह चौकी जाम की समस्या को कम करने और सड़क दुर्घटनाओं से राहत देने के लिए बनाई गई है। ग्रामीण अब आसानी से...
चित्रकूट, संवाददाता। कर्वी कोतवाली क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर पुलिस लाइन के बगल में खोह तिराहे पर नई पुलिस चौकी खोली गई है। जिसका शुभारंभ डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
डीआईजी ने कहा कि यह चौकी प्रयागराज व मानिकपुर रोड पर जाने वाले जंक्शन खोली गई है। सामने रेलवे क्रासिंग है, जहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यह चौकी जाम से राहत दिलाने में सहायक होगी। इसके अलावा सड़क दुर्घटना से भी आमजनता को राहत मिलेगी। चौकी क्षेत्र में कोतवाली कर्वी के दूरस्थ गांव में शामिल रहेंगे। वहां पर निवास करने वाले ग्रामीण अब आसानी से अपनी शिकायत के संबंध में पुलिस को सूचना दे पाएंगें। उनको कोतवाली आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले समय में कमी आएगी। इस चौकी के खुलसे से स्थानीय ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। इस क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। नवसृजित चौकी का प्रभारी सत्यमपति त्रिपाठी को बनाया गया है। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर पूजा साहू, सीओ मऊ यामीन अहमद, राजापुर जयकरन सिंह, सीओ सिटी राजकमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रवीण सिंह व चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।