चित्रकूट में 27 सितंबर से शुरू होगी 18 दिवसीय रामलीला
Chitrakoot News - तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी की बैठक में नई कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। रामलीला 27 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होगी। गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं के आधार पर 18 दिन तक भगवान श्रीराम के चरित्र का मंचन...
तुलसीकृत प्राचीन रामलीला कमेटी राजापुर की एक बैठक रामलीला के मंच में एसडीएम प्रमोद झा व नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा की मौजूदगी में हुई। जिसमें नई कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि 27 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला कराई जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली से ही भगवान श्रीराम के चरित्र का मंचन शुरू हुआ था। सम्मत 1633 में सर्वप्रथम काशी नरेश के यहां भगवान राम की लीला का मंचन हुआ। उसी समय गोस्वामी तुलसीदास ने राजापुर के तत्कालीन जमीदारों से मिलकर रामलीला का मंचन शुरू कराया। उसी समय से अनवरत भगवान श्रीराम के चरित्र प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास की रचित रामचरितमानस के आधार पर संपूर्ण लीला का मंचन 18 दिनों तक लगातार किया जाता है। एसडीएम ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने अपनी रामचरितमानस में पित्र प्रेम, भाई प्रेम, संधि नीति मित्रता पिता के वचन को आदर्श स्वरूप प्रस्तुत किया है। बैठक में संरक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा, प्रबंधक राजकुमार उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल, सुनील मिश्रा, पं गंगाधर पांडेय, अनिल त्रिपाठी, शंकर दयाल जयसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।