प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर ट्रैक में फेंका था शव
Chitrakoot News - चित्रकूट में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी पत्नी सुनैना और उसके प्रेमी विनोद ने पत्थर से वार कर हत्या की। शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, जिससे ट्रेन के...
चित्रकूट। संवाददाता भरतकूप थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रेलवे पुल के नीचे ट्रैक पर एक सप्ताह पहले बरामद युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्थर से सिर में वार कर हत्या की थी। इसके बाद खुदकुशी दिखाने और शिनाख्त मिटाने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिससे ट्रेन गुजरने से युवक का शव दो हिस्सों में कट गया।
बुधवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बीते एक जनवरी को एक्सप्रेस वे स्थित रेलवे पुल के नीचे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ था। ट्रैक किनारे ही खून के धब्बे और एक खून से सना एक पत्थर मिला था। जिससे मामला हत्या का होने की वजह से छानबीन शुरू की गई। एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी व भरतकूप थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को टीम के साथ लगाया गया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए। इसी बीच बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ निवासी रामरतन ने आकर शिनाख्त करते हुए बताया कि उसका लड़का रामकृष्ण घर से अतर्रा बाजार जैकेट लेने गया था। लड़का घर वापस नहीं आया तो उसने तलाश की। फोटो व कपड़ों से पहचान करने के बाद शंका जाहिर किया कि उसके बेटे की हत्या विनोद व और बहू सुनैना ने की है। क्योकि उसके घर पर विनोद का आना जाना था। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर विनोद उदयपुर नकटा पुरवा मजरा हड़हामाफी थाना बदौसा जनपद बांदा व मृतक की पत्नी सुनैना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एएसपी ने बताया कि विनोद यादव सुनैना की परिवारिक देवरानी का भाई है। करीब एक साल से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। दोनों को पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रसिन बांध की तरफ जाते समय दबोच लिया। विनोद के पास दो मोबाइल बरामद किए गए। जिसमें एक मोबाइल मृतक रामकृष्ण का था। सुनैना के पास भी एक मोबाइल मिला है। जिसके माध्यम से घटना के समय वह विनोद के संपर्क में बराबर बनी रही। बिना कागज के एक बाइक भी इनके पास से मिली है। पुलिस के मुताबिक भरतकूप में दवा लेने के बहाने दोनों लोग रामकृष्ण को लिवा लाए थे। इसके बाद यहां पर शराब पिलाई। फिर उसे रेलवे पुल की तरफ लिवा जाकर दोबारा शराब पिलाई। इसके बाद रामकृष्ण के सिर में पत्थर से वार किया और चेहरे को भी पत्थर से कुचल डाला। रामकृष्ण को इसके बाद रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। ताकि उसके ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद खुदकुशी साबित हो। एएसपी ने बताया कि हत्या में मृतक रामकृष्ण की पत्नी सुनैना भी विनोद के साथ पूरी तरह शामिल रही। दोनो आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।