चित्रकूट में एटीएम से धोखाधड़ी कर 11 लाख गबन कर तीन वर्ष से फरार दो कस्टोडियन गिरफ्तार
Chitrakoot News - चित्रकूट पुलिस ने एटीएम से 11 लाख रुपये का गबन कर फरार चल रहे दो कस्टोडियनों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कस्टोडियन यूपी के रहने वाले हैं और तीन वर्षों से फरार थे। बैंक ने 25 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट...
चित्रकूट। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना पुलिस ने एटीएम से 11 लाख रुपये का गबन कर फरार चल रहे दो कस्टोडियनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कस्टोडियन यूपी क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह दोनों करीब तीन वर्ष से लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी एमपी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। बीते 25 अप्रैल 2022 को करन मेहता ब्रांच मैनेजर सीएमएस इन्फोसिस्टम विष्णुपुरी नवाबगंज कानपुर नगर ने एमपी के चित्रकूट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि बैंक के एटीएम मे पैसे डालने के लिए करीब 11 लाख रुपये कस्टोडियन नरेन्द्र कुमार निवासी भुजौलीमाफी थाना रैपुरा व रामशरण शुक्ला निवासी टिटिहरा थाना भरतकूप को दिए गए थे। लेकिन इन दोनों कस्टोडियन ने बैंक एटीएम में फीलिंग नहीं की गई। बल्कि गबन कर धोखाधडी की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों कस्टोडियन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन दोनो आरोपित कस्टोडियन यूपी के होने की वजह एमपी पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। थाना प्रभारी चित्रकूट डीआर शर्मा ने प्रयास कर दोनों को दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।