Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsMP Officials Review Road Widening in Religious Town Chitrakoot

चित्रकूट में चल रहे सड़क निर्माण का अधिकारियों ने लिया जायजा

Chitrakoot News - चित्रकूट में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का एमपी के अधिकारियों ने जायजा लिया। अधिकारियों ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव धर्मनगरी के विकास पर नजर रखे हुए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 11 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का एमपी के अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण में तेजी लाएं। अगर कहीं पर किसी तरह की समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराएं। क्योंकि धर्मनगरी के विकास में तेजी लाने के शासन स्तर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। चित्रकूट के एमपी क्षेत्र में विकास की गति ने अब तेजी पकड़ी है, क्योंकि एमपी क्षेत्र में खासकर ध्वस्त हो चुकी सड़कों पर आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। खुद एमपी के मुख्यमंत्री डा मोहन सिंह यादव चित्रकूट के चहुमुखी विकास को लेकर नजर रख रहे हैं। इसको देखते हुए एमपी प्रशासन ने तेजी से काम शुरू कराया है। धर्मनगरी चित्रकूट में मोहकमगढ़ तिराहे से पीली कोठी एमपी-यूपी बार्डर तक सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। इसके लिए पिछले कई दिनों से सड़क में पड़ने वाले पेड़ कटवाए जा रहे है। इसके साथ ही जेसीबी से सड़क निर्माण के लिए खुदाई भी शुरु करा दी गई है। एमपी के नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला, नगर पंचायत परिषद चित्रकूट के सीएमओ विशाल सिंह ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि मशीनरी को बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सड़क निर्माण के लिए दोनो तरफ पैमाइश कर सीमांकन करा दिया गया है, जिसके आधार पर निर्माण कराया जाना है। इस दौरान इंजीनियर कमलराज सिंह, अतिक्रमण एवं स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह गहरवार, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें