चित्रकूॉ में ग्रामोदय अभिनव प्रयोगों का उप सचिव ने लिया जायजा
Chitrakoot News - चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में एमपी सरकार के उपसचिव विकास मिश्रा ने सिलाई ट्रेनिंग, मेडिकल प्रोडक्शन और फूड प्रोडक्शन जैसे अभिनव प्रयोगों का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में चल रही...
चित्रकूट। एमपी सरकार के उपसचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग विकास मिश्रा आईएएस ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर यहां पर चल रहे अभिनव प्रयोगों का जायजा लिया। उन्होंने सिलाई ट्रेनिंग, मेडिकल प्रोडक्शन, वर्कशॉप, फूड प्रोडक्शन आदि को देखने के साथ ही यहां की गतिविधियों को अच्छा बताया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे उपसचिव ने सबसे पहले श्रीरामलला के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के साथ उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, आर्ट गैलरी, ग्राम दर्शन से अंगीकृत गतिविधियों को देखा और जानकारी ली। उन्होंने हरे-भरे गांधी, नाना जी उपवन एवं स्वच्छ सुंदर परिसर का भी भ्रमण किया। रजत जयंती भवन स्थित कुलपति कार्यालय में उनका आतिथ्य, स्वागत और कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा से विमर्श हुआ। भ्रमण के दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में सिलाई ट्रेनिंग, मेडिकल प्रोडक्शन, वर्कशॉप, फूड प्रोडक्शन आदि यूनिट को भी देखा। आर्ट गैलरी में प्रदर्शित श्री रामलला के चित्र पर माल्यार्पण किया। आजादी के संग्राम में आदिवासियों-वनवासियों के योगदान को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। ग्राम दर्शन प्रकल्प की परिकल्पना एवं प्रदर्शनों को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में किए जा रहे योगदान को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।