योजनाओं का लाभ देने गांवों को रवाना हुई मोबाइल वैन
डीएम शेषमणि पांडेय व सीडीओ अमित आसेरी ने मेरा आधार-मेरा सम्मान अभियान में मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के लिए गुरुवार को दो मोबाइल वैन कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। डीएम ने बताया कि इन...
डीएम शेषमणि पांडेय व सीडीओ अमित आसेरी ने मेरा आधार-मेरा सम्मान अभियान में मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के लिए गुरुवार को दो मोबाइल वैन कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। डीएम ने बताया कि इन मोबाइल वैन के माध्यम से आधार कार्ड बनाने, बैंक खाते समेत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
डीएम ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि पूरे ब्लाक क्षेत्र का माइक्रो प्लान तैयार कराकर जिन लोगों के आधारकार्ड, बैंक खाता आदि नहीं है। उनको शत-प्रतिशत लाभान्वित कराएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह को निर्देश दिए कि जिन लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाता खुल जाए तो अग्रणी जिला प्रबंधक से संपर्क करके पात्र लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सोनी ने बताया कि ये कार्यक्रम ब्लाक मानिकपुर के किहुनियां न्याय पंचायत के सभी गांवों में होंगे। जिसकी शुरुआत गांव अमचुर नेरूवा से की जा रही है। यह कार्यक्रम एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। इसके बाद गांव किहुनिया में 6 से 8 अक्तूबर तक कार्यक्रम होगा। इसी तरह अन्य गांवों में भी कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा जिले में भी इस प्रकार का अभियान चलाने की मुहिम शुरू होगी। इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम राम उदरेज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, आर्यावर्त बैंक वरिष्ठ प्रबंधक सियाराम द्विवेदी, इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विशंभर नाथ, बैंक अधिकारी विवेकानंद, अनिल कुमार मौर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।