चित्रकूट में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर धरना शुरू
मानिकपुर के गांव गढ़चपा में फायरिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर प्रशासन से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। रामगोपाल ने आरोप लगाया कि मिंटू सिंह ने उन पर फायरिंग...
मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़चपा में फायरिंग की घटना के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के दर्जनों लोग मंगलवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से आरोपित की गिरफ्तारी कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया। बीते 14 नवंबर को गांव के रामगोपाल पर मिंटू सिंह नामक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में थाना मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें रामगोपाल का आरोप है कि मिंटू सिंह से उन्हें जान-माल का खतरा है और प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। वही मिंटू सिंह की भाभी ने सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि उनके देवर को बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। धरने पर बैठे रामगोपाल और उनके परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह यहां से नहीं हटेंगे। धरना-प्रदर्शन के चलते प्रशासनिक अधिकारियों पर मामले को सुलझाने का दबाव बढ़ गया है। डीएम और एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वह अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।