Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटMajor Traffic Jam on Main Route from Manikpur to Satna Due to Truck Breakdown

चित्रकूट में रेलवे फाटक में ट्रक खराब होने से आठ घंटे लगा रहा जाम

मानिकपुर से सतना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर टिकरिया रेलवे फाटक पर एक ट्रक के खराब होने से लगभग आठ घंटे का जाम लगा रहा। शनिवार रात ट्रक खराब हुआ, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 17 Nov 2024 08:23 PM
share Share

मानिकपुर से सतना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में टिकरिया रेलवे फाटक पर देर रात ट्रक के खराब होने से करीब आठ घंटे लंबा जाम लगा रहा। दर्जनों भारी के साथ ही छोटे वाहन जाम फंसे रहे। सुबह करीब आठ बजे फाटक के पास खराब ट्रक को किनारे किया गया, इसके बाद वाहनों के निकलने की शुरुआत हो सकी। मारकुंडी-इटवां डुडैला होते ही मानिकपुर को सतना से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में दो जगह रेलवे फाटक है। इनमें एक फाटक मानिकपुर के पास ही झरी गेट है। जबकि दूसरा रेलवे क्रासिंग फाटक टिकरिया के पास है। अक्सर इन दोनो गेटों के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि मुंबई-हावडा रेल रुट पर डबल लाइन के चलते ट्रेनों का आवागमन अधिक है। फलस्वरुप कभी-कभी आधे से एक घंटे भी गेट बंद रहते है। इसके अलावा गेट के पास अगर कोई वाहन खराब हो गया तो जाम लगना स्वाभाविक ही है। शनिवार की देर रात टिकरिया रेलवे क्रासिंग गेट के पास एक ट्रक खराब हो गया। जिसकी वजह से दोनो तरफ वाहनों की लाइन लग गई। छोटे से लेकर भारी वाहन रविवार को सुबह करीब आठ बजे तक जाम में फंसे रहे। यहां पर गेट के पास रास्ता भी संकरा है। ट्रक खराब होने के बाद दूसरा वाहन गुजरने की जगह तक नहीं बचती। अक्सर होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे आज तक कोई इंतजाम नहीं किया है। सुबह करीब आठ बजे जब खराब ट्रक को किनारे किया गया, इसके बाद ही छोटे वाहन निकल पाए। काफी देर बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरु हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें