मानिकपुर-सतना मुख्य मार्ग में रेलवे फाटक पर ट्रक खराब होने से आठ घंटे लगा रहा जाम
चित्रकूट में टिकरिया रेलवे फाटक पर शनिवार रात एक ट्रक के खराब होने से करीब आठ घंटे लंबा जाम लगा। भारी और छोटे वाहन फंसे रहे। सुबह ट्रक को किनारे करने के बाद ही यातायात सुचारू हुआ। रेलवे द्वारा जाम की...
चित्रकूट। मानिकपुर से सतना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में टिकरिया रेलवे फाटक पर देर शनिवार रात ट्रक के खराब होने से करीब आठ घंटे लंबा जाम लगा रहा। दर्जनों भारी के साथ ही छोटे वाहन फंसे रहे। सुबह करीब आठ बजे फाटक के पास खराब ट्रक को किनारे किया गया, इसके बाद छोटे वाहन निकल पाए। मारकुंडी-इटवां डुडैला होते ही मानिकपुर को सतना से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में दो जगह रेलवे फाटक है। इनमें एक फाटक मानिकपुर के पास ही झरी गेट है। जबकि दूसरा रेलवे क्रासिंग फाटक टिकरिया के पास है। अक्सर इन दोनो गेटों के पास जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि मुंबई-हावडा रेल रुट पर डबल लाइन के चलते ट्रेनों का आवागमन अधिक है। फलस्वरुप कभी-कभी आधे से एक घंटे भी गेट बंद रहते है। इसके अलावा गेट के पास अगर कोई वाहन खराब हो गया तो जाम लगना स्वाभाविक ही है। शनिवार की देर रात टिकरिया रेलवे क्रासिंग गेट पर ही एक ट्रक खराब हो गया। जिसकी वजह से दोना तरफ वाहनों की लाइन लग गई। छोटे से लेकर भारी वाहन रविवार को सुबह करीब आठ बजे फंसे रहे। यहां पर गेट के पास रास्ता भी संकरा है। ट्रक खराब होने के बाद दूसरा वाहन गुजरने की जगह तक नहीं बचती। अक्सर होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे आज तक कोई इंतजाम नहीं किया है। सुबह करीब आठ बजे जब खराब ट्रक को किनारे किया गया, इसके बाद ही छोटे वाहन निकल पाए। हालांकि अभी भारी वाहन जाम में दोनो तरफ फंसे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।