ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कौशल शिक्षा, करियर गाइडेंस समेत कई पाठ्यक्रम होंगे संचालित
Chitrakoot News - महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अगले सत्र से कौशल शिक्षा, पर्यटन, हॉस्पिटलटी, महिला सशक्तिकरण, और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सहित नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा...
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से कौशल शिक्षा, पर्यटन, हॉस्पिटलटी, महिला सशक्तिकरण, कैरियर गाइडेंस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस के विभिन्न नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन होगा। यह पाठ्यक्रम अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक अवधि और प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री व पीजी डिग्री स्तर के होंगे। नए पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए रजत जयंती भवन में कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा की अगुवाई में बैठक हुई। उन्होंने इस निर्णय का सैद्धांतिक अनुमोदन देते हुए कुलसचिव और अधिष्ठाताओ को निर्देशित किया कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति, यूजीसी व अन्य मान्यतादायी संस्थाओं के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार कर संचालन संबंधी जरुरी कार्रवाई को पूर्ण करें। कहा कि यह गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बंगलौर ने ए डबल प्लस का ग्रेड प्रदान किया है। नैक बंगलौर ए डबल प्लस का सर्वोच्च ग्रेड उन उच्च शिक्षा संस्थानों को प्रदान करता है, जो निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं। उन्होंने अकादमिक, प्रशासनिक, वित्तीय संसाधनों की समीक्षा करते हुए प्राध्यापकों को प्रोजेक्ट तैयार कर वित्त प्रदाता संस्थाओं को भेजने का निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित समय सीमा पर पूर्व से संचालित प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। कुलगुरु ने पूर्व में संपन्न परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी ली। निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की अंक सूचियां अनिवार्य रूप से डिजी लॉकर में लोड कराई जाए। विश्वविद्यालय के वैशिष्ट्य को प्रदर्शित करने के साथ-साथ प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित मंच प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाते जाए। स्थापना दिवस कार्यक्रम से अंगीकृत पांच दिवसीय ग्रामोदय महोत्सव का आयोजन अगले माह आठ फरवरी से 12 फरवरी के मध्य किए जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।