Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsMadhya Pradesh Government Plans Development of Chitrakoot Like Ayodhya

चित्रकूट को विकसित करने को एमपी प्रशासन की 750 करोड़ की कार्ययोजना

Chitrakoot News - चित्रकूट के विकास के लिए एमपी सरकार ने योजनाएँ बनाई हैं। कलेक्टर सतना ने अधिकारियों के साथ बैठक में सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। 42 करोड़ की लागत से मुख्य मार्ग का निर्माण होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 8 Feb 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट को विकसित करने को एमपी प्रशासन की 750 करोड़ की कार्ययोजना

चित्रकूट, संवाददाता। यूपी के बाद अब एमपी सरकार ने भी धर्मनगरी चित्रकूट को अयोध्या की तरह विकसित करने के प्रयास तेज कर दिए है। कलेक्टर सतना सतीश कुमार एस ने नगर पंचायत परिषद सभागार में चित्रकूट विकास प्राधिकरण की बैठक कर अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अन्य योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण में तेजी लाने के साथ अन्य कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट का समग्र विकास एमपी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। धर्मनगरी में विकास कार्य यहां आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुरक्षा, सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित किए जाएं। नगर पंचायत परिषद से मुख्य मार्ग मोहकमगढ तिराहा से पीली कोठी तक 6.44 किमी सडक मार्ग को 42 करोड 5 लाख रूपये की लागत से दो लेन के निर्माण शुरू होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि इस मुख्य मार्ग को गुणवत्ता के साथ करते हुए समय-सीमा में पूरा करें। सडक की तुडाई और खुदाई का कार्य करने के बाद उस स्थान को 15 दिन के भीतर दुरुस्त किया जाए। एमपी पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि श्रीरामचन्द्र वनगमन पथ के प्रथम चरण में कामदनाथ परिक्रमा मार्ग पर 900 मीटर का शेड तथा 2.46 किमी लंबाई वाले एमपी क्षेत्र के परिक्रमा पथ में फ्लोरिंग का सुधार कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा परिक्रमा पथ में चार जगह जन सुविधा केन्द्र तथा 2500 स्क्वायर फीट में डे सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। कामदनाथ प्राचीन मुख्यार बिंद व प्रथम मुखार बिन्द पर दो इन्टरेंस द्वार बनाए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि परिक्रमा पथ के फ्लोरिंग का कार्य शुरू करने से पहले विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से समन्वय कर परिक्रमा पथ में बिजली की अंडर ग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य पूर्ण कर करें। बैठक में बताया गया कि स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत चित्रकूट में आध्यात्मिक घाट अनुभव प्रोजेक्ट 25.90 करोड की लागत से स्वीकृत है। जिसके तहत मंदाकिनी में एमपी क्षेत्र के विश्राम घाट, भरत घाट और राघव प्रयाग घाट में घाट व सीढी निर्माण, क्लाक रूम, सार्वजनिक सुविधा और विश्राम शरण स्थल के कार्य कराए जाएंगे। जल संसाधन विभाग ने अवगत कराया कि चित्रकूट में मां मंदाकिनी तट पर घाट निर्माण एवं कटाव संरक्षण कार्य परियोजना के तहत 24 करोड 62 लाख की लागत के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। एमपीयूडीसीएल ने चित्रकूट को अयोध्या की तरह विकसित करने और विश्व स्तरीय स्थल बनाने के लिए लगभग 750 करोड की लागत से तैयार कार्ययोजना की प्रस्तुति पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। कलेक्टर ने कहा कि समग्र विकास के प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन संबंधित विभागों के समन्वय से किया जाए और सभी निर्मित बडी संरचनाओं के पास पार्किंग स्थल का चयन अवश्य करें। इसके बाद कलेक्टर ने चित्रकूट समग्र विकास प्लान में प्रस्तावित कार्य स्थल का अधिकारियों के साथ स्थलीय जायजा भी लिया। इस दौरान प्राधिकरण सीईओ अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, नगर ग्राम निवेश उप संचालक नागेन्द्र पैन्द्रो, एसडीएम मझगवां एपी द्विवेदी, सीएमओ विशाल सिंह, कार्यपालन यंत्री पर्यटन केशव चौरसिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें