नौ माह बाद लवकुश लौटा, परिजनों में छाई खुशी
Chitrakoot News - बरगढ़ थाना क्षेत्र के महरजवा गांव का रहने वाला लवकुश नौ माह बाद बुधवार को अपने घर वापस लौटा तो परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। बच्चे पिता से लिपट गए और पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।...
बरगढ़ थाना क्षेत्र के महरजवा गांव का रहने वाला लवकुश नौ माह बाद बुधवार को अपने घर वापस लौटा तो परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। बच्चे पिता से लिपट गए और पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लवकुश को लापता होने के बाद से ही पत्नी तक दर-दर की ठोकरे खा रही थी।
महरजवा निवासी लवकुश पिछले नौ माह पहले अचानक लापता हो गया था। पति की तलाश में पत्नी सरिता दर-दर की ठोकरें खा रही थी। उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई। फिर भी मदद नहीं मिली। सरिता कोल समुदाय की हैं। वह लगातार मई, जून व अगस्त में बरगढ़ थाने आकर पति की खोजबीन के लिए प्रार्थना पत्र देती रही। बुधवार को घर लौटे लवकुश ने परिजनों को बताया कि समुदाय का ही एक व्यक्ति 14 हजार रुपए मासिक वेतन मिलने का झांसा देकर ईंट-भट्ठे पर काम कराने के लिए दिल्ली ले गया था। वहां पर रोज उसके साथ वह मारपीट करता था। उसका मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह से वह जान बचाकर भागने में सफल रहा। करीब 50 किमी. पैदल चलने के बाद दूसरे शहर में काम तलाशता रहा। उसे काम तो मिल गया, लेकिन फोन न होने से घर वालों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। लॉकडाउन में फंसने के कारण इधर-उधर भटकता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।