Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चित्रकूटLocal Wrestling Event Showcases Talent After Ramleela Conclusion

चित्रकूट में हरियाणा के पहलवान राहुल ने दिल्ली के अशोक को दी पटखनी

कस्बे में रामलीला मंचन के समापन के बाद सोमवार को दंगल का आयोजन किया गया। स्थानीय और अन्य प्रांतों के पहलवानों ने कुश्तियों में अपने दांवपेंच दिखाए। हरियाणा के पहलवान राहुल पांडेय ने दिल्ली के पहलवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 18 Nov 2024 09:15 PM
share Share

कस्बे में रामलीला मंचन का समापन होने के बाद सोमवार को दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय के अलावा दूसरे प्रांतों से आए पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देकर मल्ल युद्ध कला का प्रदर्शन किया। कुश्तियों में पहलवानों ने दांवपेंच दिखाए। मौजूद दर्शक कुश्तियां देखकर तालियां पीटते रहे। दंगल मे महिला और पुरुष पहलवानो अपना दमखम दिखा। ग्राम प्रधान बरगढ़ शैलेश शुक्ला की ओर से हर वर्ष की भाति इस बार भी रमना मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। कई जनपदों के अलावा अन्य प्रांतों से पहुंचे महिला एवं पुरुष पहलवानो ने कुश्तियों के जरिए अपना दमखम दिखाया। एक-दूसरे को चित्त करने की जद्दोजहद पहलवान करते नजर आए। आखिरी कुश्ती हरियाणा के पहलवान राहुल पांडेय और दिल्ली के पहलवान अशोक के बीच हुई। जिसमें हरियाणा के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को पटकनी दी। थाना प्रभारी बरगढ़ पंकज तिवारी दंगल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फोर्स के साथ डटे रहे। इस दौरान युवा भाजपा नेता अजय मिश्रा, पूर्व विधायक सिरमौर राज कुमार उरमलिया, श्याम नारायण शुक्ला, पद्मभूषण द्विवेदी, जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, रामनरेश पाल, भीम पांडेय, भागवत पाल, भइयन द्विवेदी, संजय पांडेय, ब्रम्हानंद द्विवेदी, राम कुमार पांडेय, रामबहादुर तिवारी, टिंकू द्विवेदी, रिंकू जैन, रामू पंडित, बाबू जैन, पंकज जैन, गुड्डू जैन, प्रांजल रस्तोगी, व्यवस्थापक पंडित कोल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें