चित्रकूट में द कालीघाट बेव सीरीज की लाचिंग, डीएम को सौपे पोस्टर
Chitrakoot News - जिले में 'द कालीघाट' वेब सीरीज की लांचिंग गुरूवार को हुई। स्मार्ट फिल्मस कर्वी ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर प्रस्तुत किया। यह सीरीज चित्रकूट के कलाकारों द्वारा बनाई गई है और दर्शकों को एक रोमांचक कहानी...
जिले में द कालीघाट वेब सीरीज की लाचिंग गुरूवार को हुई। स्मार्ट फिल्मस कर्वी ने रोमांचक और मनोरंजक वेब सीरीज द कालीघाट को अपने यूट्यूब चैनल पर लांच किया। यह वेब सीरीज चित्रकूट के प्रतिभाशाली कलाकारों ने बनाई है। यह दर्शकों को एक नई और अनोखी कहानी से रूबरू कराएगी। वेब सीरीज में डायरेक्टर अविनाश राणा, करन मौर्य, म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली खान, प्रोडक्शन मैनेजर संजय बुंदेला, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपेंद्र द्विवेदी, क्रिएटिव डायरेक्टर प्रवीण पांडेय, डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी राज़ राणा और महेश राजू समेत द कालीघाट में प्रमुख कलाकार राजेश अकेला, सर्वेश कुमार, आदित्य विक्रम सिंह, हिमांशु गुप्ता, कुमार सरद, संजय एमजे डांसर, लखन त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, पुष्पेंद्र सेन, बुद्ध राज, पवन राज, आदर्श, विनोद कुमार, संजना है। यह फिल्म एक रोमांचक और रहस्यपूर्ण कहानी पर आधारित है। यह दर्शकों को रोमांच और तनाव से भरपूर अनुभव प्रदान करेगी। यह सीरीज अपने गहरे संवादों, अद्वितीय कहानी और बेहतरीन निर्देशन के कारण विशेष स्थान रखती है। इसका उद्देश्य दर्शकों को एक नई दृष्टि से भारतीय ग्रामीण पृष्ठभूमि और संस्कृति से अवगत कराना है। लांचिग दौरान फिल्म की टीम ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन से मुलाकात कर उन्हे पोस्टर सौपें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।