सूने घर से उड़ाए लाखों के जेवरात
Chitrakoot News - चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद मऊ कस्बे में व्यापारी के सूने घर में घुसकर चोरों ने...
चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद
मऊ कस्बे में व्यापारी के सूने घर में घुसकर चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार दी ।पीडि़त की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी के खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
व्यापारी मन्नू केशरवानी ने बताया कि वह परिवार के साथ बरगढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससुराल गए थ। शनिवार की शाम वह घर लौटे तो घर के अंदर कमरों के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लॉकर भी खुले मिले। सोने-चांदी के जेवरात व 10 हजार रुपए गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीडित ने बताया कि चोर छत पर लगी जाली का ताला तोड़ कर साड़ी के सहारे घर के आंगन में आए। पडो़सियों ने बताया कि आहट पाकर वह जागे तो चोर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।