चित्रकूट में हनुमान मंदिर में मेला शुरु, श्रद्धालुओं की पहले दिन उमड़ी भीड़
Chitrakoot News - गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा से मेला शुरू हो गया है। यह मेला अगहन माह की पूर्णिमा तक चलेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है, और प्रशासन ने सुरक्षा...
गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर कस्बा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा से मेला का शुभारंभ हो गया। यह मेला अगहन माह की पूर्णिमा तक पूरे एक माह चलेगा। पहले ही दिन मंदिर में स्थापित बजरंग बली के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। स्थानीय के अलावा आसपास के जनपदों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहंुचे। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को चार जोन में बांटकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। ऐतिहासिक हनुमान मेला में स्थानीय कस्बा व ग्रामीण अंचलों के अलावा पड़ोसी जनपदों कौशांबी, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा आदि से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बजरंग बली के दर्शन किया। पहले दिन शुक्रवार को सुबह से ही मन्दिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मन्दिर के पुजारी सूर्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि संवत 1620 से लेकर संवत 1631 तक रामचरितमानस के रचयिता संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास अपने घर के पश्चिम दिशा में पड़ी एक शिला में चंदन से हनुमान प्रतिमा को बनाकर पूजा-अर्चना किया करते थे। एक दिन उस आकृति का विसर्जन करना भूल गए, तभी से यह चंदन से युक्त हनुमान आकृति उस शिला में विद्यमान है। इसके बाद से ही श्रद्धालु यहां पर आकर पूजा-अर्चना करने लगे। बताया कि कार्तिक पूर्णिमा से अगहन माह की पूर्णिमा तक एक महीने मंगलवार, शनिवार, अमावस्या तथा पूर्णिमा के दिन कस्बा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गांवों व विभिन्न जनपदों के श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर खोया और चीनी से निर्मित लड्डू ही प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। जो भक्त आस्था विश्वास के साथ मन्नत मान लेता है, निश्चित ही उसके कार्य सिद्ध हो जाते हैं। मेला क्षेत्र में सौन्दर्य प्रसाधन, नारियल, फूल-माला आदि की दुकानें लगी हुई है।
चार जोन में मेला क्षेत्र को बांटकर हो रही निगरानी
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को चार जोन में बांटकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसबल लगाया है। हर जगह मेला क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। खास संदिग्धों पर पुलिस टीमों की नजरें है। सीओ जयकरण सिंह खुद व्यवस्थाओं को देख रहे है। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने पहले दिन मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। कई संदिग्धों से पुलिस टीमों ने पूछताछ भी किया। मंदिर के गर्भगृह में उपनिरीक्षक, कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल को लगाया गया है। पुलिस के काफी जवान सादे ड्रेस में भी तैनात किए गए है। एक दिन पहले ही एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने एसडीएम प्रमोद झा, सीओ जयकरण सिंह के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह को चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।