Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsIncreasing Pilgrim Influx in Chitrakoot Ahead of Mouni Amavasya

चित्रकूट में महाकुंभ से पहुंच रहे दूसरे प्रांतों के श्रद्धालु

Chitrakoot News - भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और नेपाल से श्रद्धालु रामघाट और अन्य धार्मिक स्थलों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 7 Feb 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में महाकुंभ से पहुंच रहे दूसरे प्रांतों के श्रद्धालु

चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में दूसरे प्रांतों से श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ पहुंच रही है। मौनी अमावस्या के तीन दिन पहले से ही तपोभूमि गुलजार चल रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान धर्मनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी रही कि प्रशासन को संभालना मुश्किल पड़ गया था। मौजूदा समय पर अब भी काफी श्रद्धालु पहुंच रहे है।

गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल तक से काफी श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में आना हुआ है। श्रद्धालु रामघाट में मंदाकिनी स्नान कर राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे है। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन पूजन कर परिक्रमा लगा रहे है। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, सती अनुसुइया, भरतकूप, स्फिटिक शिला आदि में भी श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। खास बात यह है कि धार्मिक स्थलों में जगह कम होने की वजह से रोजाना जाम की स्थिति भी बन रही है। इधर बाहरी श्रद्धालुओं के लगातार आने से पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी कर रहा है। मेला क्षेत्र में रोजाना ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बैरियरों पर वाहनों को चेक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें