चित्रकूट में नवोदय में प्रवेश के आवेदन करने वालों को कराई जाएगी तैयारी
Chitrakoot News - प्राथमिक विद्यालय चकजाफर में बीएसए बीके शर्मा ने नवोदय पाठशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य महत्वपूर्ण है और शुरुआती कठिनाइयों के बावजूद टीम की मेहनत सफल होगी। नवोदय विद्यालय में प्रवेश...
प्राथमिक विद्यालय चकजाफर में बीएसए बीके शर्मा ने नवोदय पाठशाला का शुभारंभ किया। कहा कि यह अत्यंत पुनीत कार्य है। वह लोग बहुत अच्छा कार्य करने जा रहे है। निश्चित ही प्रारंभ में कुछ कठिनाई होगीं, लेकिन टीम का प्रयत्न सफल होगा और सुखद परिणाम सामने आएंगे। वह भी जहां जरुरत पड़े, पूरी मदद करेंगे। शिवप्रेम याज्ञिक ने छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को अवगत कराया कि प्रत्येक रविवार के साथ ही अवकाश के दिनों में ब्लॉक के कक्षा पांच में अध्ययनरत जिन बच्चों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनको योग्य शिक्षकों के जरिए सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक योजनाबद्ध शिक्षण संपादित करते हुए तैयारी कराई जाएगी। अभिभावक बच्चों को विद्यालय में समय से छोड़ेंगे और कार्यशाला समाप्त होने पर लेने आएंगे। आसपास के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों के अभिभावकों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यशाला के संबंध में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जो भी अभिभावक संपर्क करेंगे, उनके बच्चों को भी दाखिला दिया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका शिल्पा चौहान, मनोज मिश्रा, धीरेन्द्र, हीरालाल सिंह, ऋषिकेश सिंह, दीपक पांडेय, नवल पांडेय, ऋषि कुमार, भालेन्द्र सिंह, सीमा सिंह, अतुल निरंजन, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।