नजदीकी सीएचसी-पीएचसी में जाकर लगवाएं कोविड टीका

चित्रकूट। संवाददाता मऊ क्षेत्र के गांव बरहा कोटरा मे कोरोना से निपटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 21 May 2021 04:23 AM
share Share

चित्रकूट। संवाददाता

मऊ क्षेत्र के गांव बरहा कोटरा मे कोरोना से निपटने के लिए तहसीलदार शशीकांत मणि की अगुवाई मे ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। जिसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के साथ कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि जिस प्रकार से लोग बच्चा होने के बाद टीका लगवाते हैं। जिसके बाद वह न बीमार होते हैं और न ही उनकी मृत्यु होती है। ठीक उसी प्रकार से यह टीका भी इस बीमारी से बचाव करेगा। इससे लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा। इससे डरने की जरूरत नहीं है। टीका लगवाकर दूसरे लोगों को प्रेरित करें। तहसीलदार ने बताया कि नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे टीकाकरण की व्यवस्था है। सभी लोग वहां जाकर टीका लागवाएं। इस मौके पर कोटेदार, प्रधान, लेखपाल, चंद्रेश त्रिपाठी, इंद्रेश त्रिपाठी, अंबुज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें