चित्रकूट में उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों को मिलेगी दो-दो रिफिल
डीएसओ आनंद सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी हो चुका है, उन्हें नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। कुल 129578 कनेक्शन धारकों में से 65386 का...
डीएसओ आनंद सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी हो गया है और डीबीसी (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेंडर कनेक्शन) नहीं है एवं जिनका मानक भार पांच किग्रा का एलपीजी सिलेंडर नहीं है, उनको नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरित करने के निर्देश आए है। जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 129578 कनेक्शन धारक है। जिनमें 65386 का ई-केवाईसी हो गया है। इनको दो एलपीजी सिलेंडर की रिफिल दो चरणों में दिए जाएंगे। बताया कि प्रथम चरण में माह अक्टूबर दिसम्बर के मध्य तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2025 तक वितरण किया जाएगा। उपभोक्ता को नि:शुल्क एलपीजी रिफिल लेने के लिए अग्रिम भुगतान अधिकृत एलपीजी वितरक को करना होगा। रिफिल प्राप्त होने के बाद तीन से चार दिन में दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित खाते में कंपनी से धनराशि भेजी जाएगी। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने भी इस संबंध में बैठक कर निर्देश जारी किए है। डीएसओ ने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना से संबंधित अवशेष लाभार्थी 45746 है। वह अपनी अधिकृत एलपीजी वितरक से समन्वय स्थापित कर ई-केवाईसी करा लें। ताकि उनको भी रिफिल से लाभान्वित किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।