चित्रकूट में नेत्र शिविर में मरीजों की रही भीड़, 288 आपरेशन को भेजे गए
Chitrakoot News - मानिकपुर कस्बे में पंडित इन्द्रजीत मिश्र की स्मृति में नेत्र परीक्षण एवं प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें से 288 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा...
मानिकपुर कस्बा स्थित पंडित इन्द्रजीत मिश्र की स्मृति में नेत्र परीक्षण एवं प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन राजधर मिश्र के स्टेशन रोड हाते में समाजसेवी कमलेश मिश्रा की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड की टीम ने पहुंचकर मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में सुबह से ही नेत्र से संबंधित मरीजों की भीड़ रही। शिविर का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव रणछोड़ दास महाराज, भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख एवं स्व इन्द्रजीत मिश्र के चित्रो में माल्यार्पण कर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, सद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डा वीके जैन, सुभीष, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री च्द्रिरका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, समाजसेवी विनोद मिश्रा, हीरो मिश्रा, मोहित मिश्रा, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्रा, शक्ति सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, आंनद त्रिपाठी, सुरेश अनुरागी आदि लोगों ने किया। सुबह 11 बजे से आयोजित शिविर में शुरुआती दौर से ही मरीजों की भीड़ रही। कस्बे के अलावा ग्रामीण अंचलों से भी काफी लोग आंखों का परीक्षण कराने पहुंचे। शिविर में 1200 से अधिक मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 288 मरीज आपरेशन के लिए नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड निजी वाहनों से भेजे गए। आपरेशन में जाने वाले सभी मरीजो को एक-एक कंबल दिया गया। इसके अलावा 460 मरीजो को नि:शुल्क चश्मे बांटे गए। जबकि अन्य सभी मरीजो को डाक्टरों की सलाह पर दवा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान शिवऔतार त्रिपाठी, डा एमएम पांडेय, निर्भय सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश द्विवेदी, महेश केशरवानी, शिवशरण अग्रवाल, प्रेमचंद्र भारतीय, लालमन मिश्र, लालभाई मिश्र, शिवमूरत दुबे, विद्याधर मिश्र, राजनारायन द्विवेदी, रेणुका शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।