चने की भाजी खाने से पांच की हालत बिगड़ी, दो रेफर
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर कस्बे के जवाहर नगर में चने की भाजी (साग) खाने से
चित्रकूट। संवाददाता मानिकपुर कस्बे के जवाहर नगर में चने की भाजी (साग) खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि गुरुवार को दोपहर में जवाहर नगर मोहल्ला निवासी बुद्धराज के घर में चने की भाजी (साग) बनी थी। जिसे खाने से 28 वर्षीय बुद्धराज के अलावा उसकी मां 60 वर्षीया विमला, 25 वर्षीया पत्नी मीना, चार वर्षीया बेटी नैना के अलावा नीलेश की 22 वर्षीय पत्नी राखी की हालत बिगड़ गई। यह सभी अचेत हालत में पहुंच गए थे। सभी को सीएचसी मानिकपुर ले जा गया। जहां हालत में सुधार न होने पर विमला और मीना को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।