Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsFive-Day Scout Guide Training Camp Organized for DLED Trainees in Shivramapur

डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण

Chitrakoot News - चित्रकूट में भारत स्काउट और गाइड संस्था द्वारा डीएलएड के प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें स्काउट गाइड के इतिहास, ध्वज शिष्टाचार, और अन्य महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 30 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
डीएलएड प्रशिक्षुओं को स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड संस्था की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में प्रशिक्षणरत डीएलएड के प्रशिक्षुओं को जानकारी देने के लिए स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें स्काउट व गाइड से संबंधित संस्था अधिकारियों ने प्रत्येक बिंदु की जानकारी दी।

जिला मुख्यायुक्त उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डा आदर्श कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड का इतिहास, मूलभूत तत्त्व, विभिन्न प्रकार के झंडे, स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल के विकास कार्यक्रम, गांठ एवं बंधन, वर्दी आदि विषयों की जानकारी दी गई। शिविर संचालक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रेमचंद्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वह लोग अच्छी तरह से जानकारी लेकर अभ्यास करें। किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसमें नियमित अभ्यास किया जाना जरुरी किया है। इस दौरान आराधना सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, राष्ट्रपति से पुरस्कृत प्रशिक्षक रामदयाल, ललित कुमार यादव एडवांस रोवर लीडर, बिंतु देवी, जिला सचिव सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें