चित्रकूट में भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और गोल्डेन कार्ड
उप कृषी निदेशक राजकुमार ने बताया कि भूमिधर किसानों के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए आधार लिकेंड मोबाइल नंबर, खतौनी और आधार कार्ड की छायाप्रति आवश्यक...
उप कृशि निदेशक राजकुमार ने बताया कि भूमिधर किसानों की मोबाइल ऐप के जरिए फार्मर रजिस्ट्री कैम्प व जनसेवा केन्द्र से तैयार की जाएगी। जिसके लिए आधार लिकेंड मोबाइल नंबर, खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति की आवश्यकता होगी। आधार लिकेंड फार्मर रजिस्ट्री बनने से किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की खरीद, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आपदा राहत, कृषि ऋण, वित्त आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। वहीं किसानो की पहचान व प्रमाणीकरण मे सुगमता होगी। इसके अलावा किसानो को योजना का लाभ सुगम व पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। सभी राजस्व ग्रामों में 25 नवंबर से कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री व गोल्डेन कार्ड तैयार कराने का अभियान चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।