Farmers Protest in Chitrakoot Demand Action Against Brutality in Punjab किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsFarmers Protest in Chitrakoot Demand Action Against Brutality in Punjab

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राम सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSun, 30 March 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

चित्रकूट। संवाददाता भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में सदर तहसील कर्वी में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। अवगत कराया कि पंजाब में किसानों के साथ हुई बर्बरता से किसान आक्रोशित हैं। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ समय से किसानों की जायज मांगों के लिए चल रहे संघर्ष के खिलाफ पुलिस के जरिए दमन अभियान चल रहा है। 19 मार्च को केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर लौट रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। शंभू और खनौरी में बुलडोजर चलाकर किसानों के धरना स्थलों को जबरन उठा दिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित किसानों के उपकरण तोड़ दिए गए। जिला महामंत्री अरुण पांडेय ने कहा कि यूपी सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। निजी नलकूप वाले किसानों को मात्र सात घंटे बिजली देने वाला रोस्टर तैयार किया है। सात घंटे में किसान गेहूं एवं धान की सिंचाई नहीं कर पाएगा। इस दौरान रामकरण सिंह, उदयनारायण सिंह, दीपराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह चौहान, कमलेश पटेल, अर्जुन सिंह, सिद्धार्थ विक्रम, अमित पटेल, साधो प्रसाद, विजय त्रिपाठी, नीलकंठ द्विवेदी, राजकिशोर सिंह, नरेश तिवारी, नरेश सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।